किन्नरों ने गाना गाकर मतदाताओं से की वोट की अपील, विडियो हुआ वायरल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ में किन्नरों ने मतदाताओं से गाना गाकर वोट की देने की अपील की है। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में लोकसभा चुनाव से पहले किन्नरों ने गाना गाकर मतदाताओं से वोट की देने की अपील की है। किन्नरों ने गाना गाने का विडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लेकर हर पार्टी का प्रचार कार्यक्रम शुरू हो चुका है। ऐसे में भाजपा गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर एवं राजीव राय तथा बालकृष्ण चौहान बीएसपी के नाम घोषित किये जा चुके हैं। 

ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर किन्नरों ने मतदाताओं के लिए गाना गाकर मतदान करने की बात कही है। किन्नरों के गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें | मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने वोटरों को किया जागरूक, दिलाई ये शपथ

लोकसभा चुनाव के पहले आधार आवास सुरक्षा बीमा आयुष्मान कार्ड को लेकर किन्नर समाज ने खुशी जताई है और कहां की सरकार जब से आई है तब से की किन्नरों के भाग्य खुल गए हैं।

किन्नरों का कहना है कि सुरक्षा मिलने से हम कहीं भी आ जा सकते हैं और हम लोगों की इज्जत बढ़ गई है। 

बीएसपी कांग्रेस सपा सरकार ने हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन जब से योगी और मोदी आए हैं, तब से हम लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ इज्जत भी दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Mau News: लोकसभा चुनाव को लेकर मऊ में अनूठी पहल, जानिये किन्नर समाज का ये अभियान

भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें अब मिलने लगी हैं।










संबंधित समाचार