मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने वोटरों को किया जागरूक, दिलाई ये शपथ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने मतदान को लेकर जनता को जागरूक होने का संदेश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में 1 जून को वोटिंग होनी है लेकिन प्रशासन यहां हर तबके के वोटरों को मतदान के लिये जागरूक करने में जुटा हुआ है। 

मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने लोक सभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक होने का संदेश दिया और  मतदान करने की अपील भी की। 

यह भी पढ़ें | किन्नरों ने गाना गाकर मतदाताओं से की वोट की अपील, विडियो हुआ वायरल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मऊ जनपद के पालिका कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने लोक सभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं शपथ दिलाई। 

इसके अलावा पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने मतदाताओं से 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की। 

यह भी पढ़ें | मऊ: प्रेमी युगल के शव मिलने से गांव में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पालिका कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार