सर्वेश मौर्य हत्याकांड: एक सप्ताह बाद भी आरोपी फरार, पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 19 मार्च की रात हुए सर्वेश मौर्य हत्याकांड को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला
हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला


फतेहपुर: जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 19 मार्च की रात हुए सर्वेश मौर्य हत्याकांड को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। घटना 19 मार्च की रात की है, जब बदमाशों ने सर्वेश मौर्य की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी थी, जब वह सेनपुर कुटी से घर जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई की और उस पर काटने के निशान भी छोड़े। अब तक दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें | कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी

पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इलाके के लोग जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर पाती है।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शर्मसार हुई मानवता, दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत, जानिये पूरी घटना










संबंधित समाचार