अफसरों की बड़ी लारवाही, लक्ष्मीपुर में अमृत महोत्सव के शीलापट्ट मिले लावारिस हाल में
आजादी के अमृत महोत्सव मनाए हुए महीने बीत गए लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लॉक में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लावारिस हालत में आज भी शीलापट्ट पड़े है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): आज़ादी के 75वें (15 अगस्त 2023) वर्ष पर जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब अमृत सरोवर सरकारी स्कूल पर झंडा रोहण वाले जगह पर प्रधानमन्त्री द्वारा वीर सपूतों के नाम एक संदेश लिखा हुआ शीलापट्ट गांवों के अमृतसरोवर या सरकारी स्कूल पर लगने वाला था, लेकिन ये 6 महीने बाद भी ब्लॉकों ये लावारिस हालत में दिख रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कमरों मे एक जगह दर्ज़नों की संख्या में शीलापट्ट रखे हुए है जिस पर साफ–साफ शब्दों में 15 अगस्त 2023, गांव का नाम और 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री का वीर सपूतों के नाम एक संदेश लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की भीषण लापरवाही से फिर एक भैंस की मौत
बोले APO
ब्लॉक के मनरेगा APO आभा दुबे ने बताया कि ये शीला पट्टिका गांवों के अमृत सरोवर और स्कूलों पर लगना है। ये अभी एक दो दिन पहले ही आए है। पहले फाइबर के लगे थे। उन्हीं के जगह पर अब ये ग्रेनाइट के पत्थर लगेंगे।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: प्रधान के चुनाव के लिये उमड़ी मतदाताओं की भीड़, शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पुलिस का कड़ा पहरा
लागत
ब्लॉक के एक अधिकारी ने बताया कि इस शिलापट्टीका की लागत करीब 18 हज़ार रुपये है जो गांवों के चिन्हित जगहों पर स्थाई रूप से लगेंगे।