आईवाईसी के प्रमुख श्रीनिवास बी वी पर निष्कासित कांग्रेस नेता ने लगाये ये गंभीर आरोप
असम युवा कांग्रेस की निष्कासित अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के प्रमुख श्रीनिवास बी. वी. द्वारा किए गए सभी कार्य महज ‘‘दिखावा और पीआर स्टंट’’ थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम युवा कांग्रेस की निष्कासित अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने सोमवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के प्रमुख श्रीनिवास बी. वी. द्वारा किए गए सभी कार्य महज ‘‘दिखावा और पीआर स्टंट’’ थे।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाए जाने के बाद भले ही कांग्रेस ने उन्हें ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में निष्कासित कर दिया है लेकिन वह पार्टी के प्रति अपने ‘‘कर्तव्य और जिम्मेदारियों’’ को लेकर निष्ठावान रहेंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दत्ता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कांग्रेस ने मुझे निष्कासित कर दिया है। यह उनका फैसला है, मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। लेकिन हम कांग्रेस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं। हम पार्टी के प्रति अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी समझते हैं।’’
पिछले हफ्ते श्रीनिवास के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद दत्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और रविवार को उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
गुवाहाटी पुलिस के समक्ष पेश हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास, जानिये यौन उत्पीड़न से जुड़ा ये मामला
उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पार्टी के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक व्यक्ति के खिलाफ है, जो ‘‘अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहा है’’।
दत्ता ने ‘‘श्रीनिवास के विरुद्ध उनके समर्थन में’’ कई कांग्रेस सदस्यों से उन्हें फोन कॉल और संदेश मिलने का भी दावा किया।
दत्ता ने आरोप लगाया कि आईवाईसी प्रमुख अपने ‘‘किराए के सोशल मीडिया वर्कर्स’’ के माध्यम से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दत्ता ने कहा, ‘‘वह ‘ऑक्सीजन मैन ऑफ इंडिया’ के तौर पर अपने आप को पेश कर एक मसीहा के रूप में खुद को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए सारे कार्य ‘‘दिखावा और पीआर स्टंट’’ थे। मुझे बाद में इसका पता चल गया क्योंकि मैं पार्टी के आंतरिक मामलों से वाकिफ थी।’’
दत्ता ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि वह अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों से छुटकारा पाने के लिए श्रीनिवास के खिलाफ बोल रही हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस सरकारों पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में 'फूट डालो और राज करो की नीति' अपनाने का आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी के मामले उस कंपनी के खिलाफ हैं जिसकी मैं निदेशक हूं। यह पूरी तरह पेशेवर मामला है। मैं ईडी और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के साथ सहयोग कर रही हूं और इस मामले में छिपाने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।’’
एक सवाल के जवाब में दत्ता ने स्पष्ट किया कि वह निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं होंगी।
ट्विटर पर आरोप लगाने के बाद दत्ता ने दिसपुर पुलिस थाने में श्रीनिवास के खिलाफ पिछले छह माह से उनका (दत्ता का) उत्पीड़न करने और लैंगिक टिप्पणियां कर प्रताड़ित करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई।
गुवाहाटी पुलिस ने श्रीनिवास को नोटिस जारी कर दो मई को पेश होने के लिए कहा है। श्रीनिवास ने दत्ता को कानूनी नोटिस भेज कर माफी की मांग की है।