Expert View: कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन का प्रभाव और दुष्प्रभाव?

प्रो. सरोज व्यास

कोराना की वैश्विक महामारी के बीच आजकल हर तरफ ऑनलाइन चीजों की बाढ़ आ रखी है। चाहे कोई सामान खरीदना हो या फिर पढ़ाई-लिखाई। सभी जगह ऑनलाइन है मामला लेकिन इसका क्या असर हमारे समाज पर पड़ रहा है? जानते हैं डाइनामाइट न्यूज़ पर हमारी एक्सपर्ट प्रो.सरोज व्यास से



नई दिल्ली: हर सिक्के का दो पहलू होता है। एक अच्छा और दूसरा बुरा। यही हाल कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का है।

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बात करते हुए इस विषय की एक्सपर्ट प्रो.सरोज व्यास ने कहा कि यदि इसे लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया गया तो इसका बुरा असर हमारे समाज पर पड़ेगा। इसका शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी पर बुरा असर तो पड़ेगा ही। साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें | COVID-19 Global Update: दुनिया भर से आया कोरोना पीड़ितों का हैरान करने वाला आंकड़ा

तात्कालिक तौर पर ऑनलाइन एजुकेशन ठीक है लेकिन लंबे इस्तेमाल से समाज पर बुरा असर होगा।










संबंधित समाचार