रिजर्व बैंक का स्पष्टीकरण: सोना बेचने की खबरें गलत
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने मीडिया में आई उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें केंद्रीय बैंक के सोना बेचने का उल्लेख किया गया है ।
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने मीडिया में आई उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें केंद्रीय बैंक के सोना बेचने का उल्लेख किया गया है। केंद्रीय बैंक ने शनिवार को दो ट्वीट किए और कहा कि मीडियो की यह रिपोर्टें गलत हैं।
यह भी पढ़ें |
RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, आने वाले दिनों में घट सकती है महंगाई दर
बैंक ने कहा कि उसने हाल के दिनों में अपने भंडार से कीमती पीली धातु की बिक्री नहीं की है। मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आई थीं की रिजर्व बैंक ने हाल में तीस वर्षों में पहली मर्तबा अपने भंडार से सोने की बिक्री की है।
रिपोर्टों में कहा गया था कि केंद्रीय बैंक पूर्व गवर्नर जालान समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद इस वर्ष अगस्त से सोना कारोबार में सक्रिय हो गया है। बैंक ने कहा है कि उसके साप्ताहिक आंकड़ों में घटबढ़ मासिक से साप्ताहिक पुर्नमूल्यांकन के आधार पर है और यह सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत और विनिमय दरों पर आधारित है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
500-2000 के बाद अब जल्द आएगा का 200 का नया नोट