दिवाली पर सुषमा स्वराज ने पाक नागरिकों को दिया बड़ा गिफ्ट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा गिफ्ट देते हुए उन सभी मेडिकल वीजा को मंजूरी देने की घोषणा की जो जायज व उचित पायें जायेंगे।
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के नागरिकों के लंबित पड़े उन सभी मेडिकल वीजा को मंजूरी दी जाएगी, जो जायज व उचित पायें जायेंगे।
यह भी पढ़ें |
भारत ने कहा- 'जाधव को फांसी दी गई तो होंगे गंभीर परिणाम'
दिवाली की सुबह सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह घोषणा की। इससे पहले कराची (पाकिस्तान) की एक युवती आमना शमीम ने ट्वीटर पर ही सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी और लिखा था, 'मैडम कृपया हमें वीजा दें। मेरे पिता पहले से दिल्ली में हैं और लीवर का इलाज करा रहे हैं। मैं उनकी देखभाल के लिए आना चाहती हूं।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान से सुरक्षित लौट आयी उज्मा, विदेश मंत्री ने कहा स्वागत है आपका..
आमना शमीम के ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने युवती को पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने की सलाह दी। सुषमा ने ट्विटर पर ही लिखा, 'कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम इसे मंजूरी देंगे।'