Fake App: चीनी नागरिक ने सट्टेबाजी ऐप बनाकर किया करोड़ों का हवाला लेनदेन, सैकड़ों लोगों से ठगी, जानिये गुजरात का ये मामला
गुजरात में फुटबॉल के खेल के लिए फर्जी सट्टेबाजी ऐप बनाकर सैकड़ों लोगों को ठगने के आरोपी चीन के नागरिक पर 2,300 करोड़ रुपये के धनशोधन और हवाला लेनदेन में भी शामिल होने का आरोप है। राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अहमदाबाद: गुजरात में फुटबॉल के खेल के लिए फर्जी सट्टेबाजी ऐप बनाकर सैकड़ों लोगों को ठगने के आरोपी चीन के नागरिक पर 2,300 करोड़ रुपये के धनशोधन और हवाला लेनदेन में भी शामिल होने का आरोप है। राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
योग दिवस पर स्वामी रामदेव का ऐलान: दुनिया भर में पतंजलि खोलेगा दस हजार योग केन्द्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारी के मुताबिक चीनी नागरिक वू चौम्बो के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है, जो 2018 में गुजरात आया था और थोड़े समय के प्रवास के बाद चला गया था।
यह भी पढ़ें |
CS परीक्षा टॉपर बना वैन ड्राइवर का बेटा
अधिकारी ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के बैंक खातों से 2,300 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता चलने के बाद, सीआईडी-अपराध और रेलवे के अधिकारियों ने मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से धनशोधन दृष्टिकोण से मामले की अलग से जांच करने का अनुरोध किया था।