यूपी में नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश, लाखों की जाली मुद्रा बरामद, जानिये जालसाजों का पूरा काला कारनामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से नकली नोट छापने और ग्रामीण क्षेत्रों में जाली मुद्रा को खपाने वाले जालसाजों के एक बड़े गेंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश
नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने नोट छापने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सदस्यों के पास से लगभग 12 लाख रूपये मूल्य की जाली मुद्रा बरामद की गई। यह गिरोह नकली नोट छापकर यूपी के ग्रामीण इलाकों में इन नोटों को खपाता था। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जोरों हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा कआ क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। 

चंदौली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर जालसाज जिले समेत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से नकली नोटों सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और बिहार के कैमूर और रोहतास जिले के रहने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नकली नोट छापने के गोरखधंधे में लगे हुए थे। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: अमरोहा पुलिस ने किया सर्राफा बाजार लूटकांड का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से बरमाद नकली नोटों की खेप

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 11 लाख 82 हजार 630 रूपये मूल्य की जाली मुद्रा, नोट छापने में इस्तेमाल किया जाने वाला हाई क्वालिटी का  प्रिन्टर, पेपर,  मोबाइल फोन व दो पहिया वाहन बरामद किया। सभी नोट ₹10 से लेकर ₹2000 के नोट के शक्ल में हैं। पुलिस के अनुसार नकली नोट छापने वाला यह गैंग चलता फिरता छापाखाना अपने साथ लेकर चलता था।

पुलिस के मुताबिक यह गैंग बिहार के कई जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के जिलों के ग्रामीण इलाकों में नकली नोटों की खेप को खपा देता था। जिस इलाके में नकली नोट की सप्लाई करनी होती थी, उसी इलाके में ये आरोपी नकली नोट की छपाई का काम करते थे। क्योंकि ये लोग नकली नोट छापने के सभी उपकरण अपने साथ लेकर चलते थे।

यह भी पढ़ें | गाजीपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 13 जिलों की पुलिस को थी तलाश

एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि चंदौली एसओजी की टीम, सर्विलांस टीम और एसओ बलुआ की टीम को पूर्व सूचना मिली थी कि इस इलाके में फेक करेंसी का संचालन किया जा रहा है। टीम में चहनीया से माधोपुर रोड पर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें दो बिहार के बघौली थाने के रहने वाले हैं और एक व्यक्ति कैमूर का रहने वाला है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार