Fake Telephone exchange case: मुरादाबाद में सामने आया चौकाने वाला सच, देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रहा मोबाइल सिम बॉक्स, जानिए कैसे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चौकाने वाला सच सामने आया है। जहां एक मोबाइल सिम बॉक्स के बदौलत देश की सुरक्षा को खोखला करने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए मोबाइल सिम बॉक्स बड़ा खतरा
देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए मोबाइल सिम बॉक्स बड़ा खतरा


मुरादाबादः इंटरनेशनल कॉल को सिम बॉक्स में लैंड कराकर बात कराने के मामले में नोएडा पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा था। इस गिरोह का सरगना मुरादाबाद में रहने वाला है। 

शनिवार को मझोला पुलिस ने इस गिरोह के सरगना ओवेश आलम के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इसके घर से सात सिम बॉक्स के लगभग दो सौ मोबाइल सिम बरामद किए हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी चकमा देकर फरार

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय स्तर उन सभी लोगों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस की एक टीम नोएडा में आरोपित ओवेश से पूछताछ करने के साथ ही उसकी रिमांड लेने की कार्रवाई करेगी। पुलिस को आशंका है कि इस निजी एक्सचेंज के माध्यम से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में विदेश से आने वाली कॉल की लैंडिंग कराई जाती है। आतंकवादी गतिविधियों के लिहाज से मुरादाबाद मंडल के जनपद बहुत ही संवेदनशील है। 

निजी एक्सचेंज मोबाइल सिम बॉक्स के जरिए सस्ती दरों पर इंटरनेशनल कॉल कराते हैं। आरोपित ओवेश जैसे अपराधी अपने निजी एक्सचेंज के जरिए सर्वर से इंटरनेशनल वाइस कॉल्स को वीओआइपी में बदल देते थे।  

यह भी पढ़ें | यूपी की अदालत ने बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया वारंट, जानिये पूरा मामला

इस संबंध पुलिस की एक टीम नोएडा में आरोपित ओवेश से पूछताछ करने के साथ ही उसकी रिमांड लेने की कार्रवाई करेगी।










संबंधित समाचार