यूपी की अदालत ने बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया वारंट, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुरादाबाद: बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को वारंट जारी किया। अमीषा पर 11 लाख रुपये लेकर ऐन मौके पर कार्यक्रम रद्द करने का आरोप हैं। इवेंट कंपनी द्वारा दर्ज मुकदमे पर सुनवाई के बाद  मुरादाबाद की एसीजेएम पांच कोर्ट ने वारंट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें | Azab Gazab: स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते टीचर और प्रिंसिपल के बीच हुआ प्यार, बढ़ी मुलाकातें फिर एक दिन दोनों ने उठाया ये कदम

जानकारी के मुताबिक फिल्‍म अभिनेत्री अमीषा पटेल को साल 2017 में पाकबड़ा के पांच सितारा होटल में कार्यक्रम में आना था। इसके लिए इवेंट कंपनी ने उन्‍हें 11 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था लेकिन, ऐन वक्‍त पर उन्‍होंने कार्यक्रम रद कर दिया था और वह नहीं आई थीं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में 22 साल तक चली 20 रुपए की कानूनी लड़ाई, अब ब्याज समेत मिलेंगे 15 हजार, जानिये पूरा मामला

कार्यक्रम रद्द करने पर इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा ने 2017 में अमीषा पटेल के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था। जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ धोखाधड़ी का परिवाद दर्ज किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेत्री के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।










संबंधित समाचार