रुपया में गिरावट, जानिये कहां पहुंचा डॉलर के पास
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और घरेलू बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 32 पैसे टूटकर 82.24 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और घरेलू बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 32 पैसे टूटकर 82.24 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा। दूसरी ओर अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के चलते अमेरिकी मुद्रा को मजबूती मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.30 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.19 के उच्चस्तर तथा 82.34 के निचले स्तर तक आया। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से 32 पैसे टूटकर 82.24 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपया बृहस्पतिवार को 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.33 प्रति डॉलर पर, जानिये ताजा अपडेट
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 101.75 पर आ गया।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 83.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,160.20 अंक पर बंद हुआ।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,979.44 एकरोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ें |
अमेरीकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, जानिए नई कीमतों के बारे में