परिवार और सहयोगियों ने नम आंखों से दी जम्मू कश्मीर पुलिस निरीक्षक को अंतिम विदाई

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर पुलिस में निरीक्षक मसरूर अहमद वानी की तिरंगे में लिपटी हुई पार्थिव देह जब यहां पुलिस लाइंस इलाके में पुष्पांजलि के लिए लाई गई तो माहौल गमगीन हो गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

जम्मू कश्मीर पुलिस निरीक्षक को अंतिम विदाई
जम्मू कश्मीर पुलिस निरीक्षक को अंतिम विदाई


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस में निरीक्षक मसरूर अहमद वानी की तिरंगे में लिपटी हुई पार्थिव देह जब यहां पुलिस लाइंस इलाके में पुष्पांजलि के लिए लाई गई तो माहौल गमगीन हो गया।

वानी की बहन ने नम आंखों से कहा, ‘‘आप हमेशा एक पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे।’’ वह आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारी को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार और सहकर्मियों के साथ वहां पर मौजूद थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( सशस्त्र) एस जे एम गिलानी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) वी के बिरदी ने वानी के ताबूत पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वानी की पत्नी गर्भवती हैं और इस दुख भरे माहौल में वह गुमसुम और बेसुध सी दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें | जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 3 आतंकी

वानी का छोटा भाई उनके ताबूत के सामने रो पड़ा। उसने दाहिना हाथ उठाकर उन्हें अंतिम सलामी दी।

ताबूत के पास खड़ीं वानी की बुजुर्ग मां ने वहां रखी अपने बेटे की तस्वीर को कई बार चूमा। उन्होंने हर बार वानी की तस्वीर को चूमते हुए कहा, ‘‘मैं अपने बेटे को एक बार और चूमना चाहती हूं।’’

वानी की पत्नी ताबूत के सामने हाथ जोड़े खड़ी थी जैसे माफी मांग रही हों, और फिर वर्दी में वानी की तस्वीर ली और उसे कई बार चूमा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ पूरा जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार हमारे शहीद सहकर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ खड़ा है।’’

यह भी पढ़ें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला

वानी को बाद में शहर के नरवारा इलाके में परिवार के पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

मृत अधिकारी की नमाज़-ए-जनाज़े (मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए पढ़ी जाने वाली नमाज़) में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर एकत्र हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अक्टूबर में वानी को श्रीनगर में क्रिकेट खेलते समय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने गोली मार दी थी। उनकी बृहस्पतिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।










संबंधित समाचार