IPL 2025: आईपीएल को लेकर देखिये युवाओं का जबरदस्त जोश, जानिये किसे चाहते हैं दिल्ली का कप्तान
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये किसे कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं दिल्ली वाले

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीगों में से एक है, जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं और अपनी पसंदीदा टीमों का हिस्सा बनते हैं।
आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब केवल 9 दिन बाकी हैं, क्योंकि यह 22 मार्च से शुरु हो रहा है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें |
Gautam Gambhir PC: सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और हेड कोच ने कप्तान रोहित के 'सेलेक्शन' पर दिया ये बयान
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। पिछले सीज़न में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार पंत लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान के रूप में खेलेंगे। इससे दिल्ली के प्रशंसकों में यह सवाल उठ रहा है कि अब कप्तानी की जिम्मेदारी किस पर डाली जाएगी।
डायनामाइट न्यूज़ ने दिल्ली के प्रशंसकों से बातचीत की और आईपीएल को लेकर उनकी राय जानी। कुछ ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि अक्षर पटेल को 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी जानी चाहिए, जबकि केएल राहुल ने पहले ही इस भूमिका को ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें |
IND W vs IRE W: मंधाना-प्रतिका की तूफानी बल्लेबाजी, India ने वनडे में अपना Highest Score
एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का खेल बेहद शानदार है और 2025 का आईपीएल उनका अंतिम सत्र हो सकता है। नए युवा क्रिकेटरों को भी इस बार पर्याप्त मौके मिल सकते हैं, जिससे आगामी क्रिकेट की पीढ़ी को और मजबूत किया जा सकेगा।
दिल्ली कैपिटल्स को नए कप्तान की तलाश है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस चुनौती को स्वीकार करेगा। आईपीएल का यह सीजन निश्चित ही रोमांचक होने वाला है।