Farewell Queen Elizabeth II: महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार, ब्रिटेन में जुटे दुनिया के VVIP, सिनेमाघरों में LIVE प्रसारण,जानिए ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा राजकीय अंतिम संस्कार होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महारानी के अंतिम संस्कार से जुड़े कुछ बड़े अपडेट

महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार
महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार


लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई देने के लिये ब्रिटेन में दुनिया भर के दिग्गज जुटे हुए हैं। थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतिम संस्कार माना जा रहा है। क्योंकि 70 साल पहले महारानी एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज-6 का शाही परंपरा के साथ अंतिम संस्कार हुआ था। 70 साल बाद एक बार फिर पूरा ब्रिटेन अपनी महारानी एलिजाबेथ-II को नम आंखों से विदाई देने के लिए तैयार है। महारानी को अंतिम विदायी के लिये पार्लियामेंट क्वायर से विक्टोरिया स्ट्रीट तक लोगों की भीड़ हैं।

यह भी पढ़ें: महारानी एलिज़ाबेथ की अंतिम विदायी की तैयारियां, ब्रिटेन में जुटेंगे कई राष्ट्रध्यक्ष, कई ताकतवरों को न्यौता नहीं, पढ़िये ये बड़े अपडेट

महारानी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी पहुंची ब्रिटेन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये दुनियाभर से 2000 दिग्गज मेहमान और राष्ट्राध्यक्ष जुटे हुए हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं। 

अंतिम संस्कार का आयोजन ब्रिटेन के ऐतिहासिक चर्च लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा। यह वही जगह है, जहां ब्रिटेन के राजाओं

यह भी पढ़ें | Queen Elizabeth II's Funeral: महारानी एलिज़ाबेथ की अंतिम विदायी की तैयारियां, ब्रिटेन में जुटेंगे कई राष्ट्रध्यक्ष, कई ताकतवरों को न्यौता नहीं, पढ़िये ये बड़े अपडेट

यह भी पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद ब्रिटेन में कई खेल आयोजन रद्द

और रानियों को ताज पहनाया जाता है। 

देश भर के 125 सिनेमा हॉल में महारानी के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसे लाइव टेलिकास्ट के जरिये दुनिया भर अरबों लोग घर बैठकर देख सकेंगे। यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा राजकीय अंतिम संस्कार और सिक्योरिटी ऑपरेशन होगा।

यह भी पढ़ें | Britain Queen Camilla: ब्रिटेन की महारानी कैमिला के ताज में नहीं होगा कोहिनूर, जानें वजह

अंतिम विदाई से पहले वेस्टमिंस्टर हॉल में अपनी महारानी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग कड़ाके की ठंड में 8 किलोमीटर तक लंबी कतारों में भूखे.प्यासे खड़े रहे हैं।

महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान समूचे ब्रिटेन में दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रहेगा। 

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 8 सितंबर हो 96 वर्ष की आयु में हो गया था।  एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती रहीं। उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया।










संबंधित समाचार