Fire Broke Out in Fatehpur: पराली जलाने के दौरान किसान की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को पराली जलाने के दौरान आग की लपटों में आने से वृद्ध किसान की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावरा गांव के रहने वाले किसान की पराली जलाने के दौरान आग की लपटों में आकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राम कृपाल यादव (60) ने सुबह अपने खेत में फसल कटाई के बचे अवशेष को जलाने के लिए आग लगा दी ।आग की लपेट बढ़ने पर एक पैर से दिव्यांग किसान भाग न सका और आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिससे किसान बेहोश होकर गिर गया और जिंदा जल गया। परिवार के लोग जब खेत पहुचे तो किसान का जला हुआ शव पाया। 

यह भी पढ़ें | Accident in UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, साइकिल सवार किसान की मौत

गांव के पूर्व प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने बताया कि एक पैर से दिव्यांग किसान राम कृपाल यादव सुबह खेत में पराली जला रहे थे और आग की लपेट बढ़ने पर भाग नही पाए और आग से जलकर मौत हो गई।

थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खेत में बचे अवशेष को जलाने के दौरान(60)वर्षीय किसान की आग के चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों की सूचना पर मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आग की लपटों ने बरपाया कहर, किसानों की अरहर की फसल जलकर राख










संबंधित समाचार