फतेहपुर: आग की लपटों ने बरपाया कहर, किसानों की अरहर की फसल जलकर राख

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में किसानों की अरहर की फसल जलकर राख हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के बंधवा के पास खेतों में भीषण आग लग गई, जिससे किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। खेतों में इकट्ठा लगी हुई अरहर की फसल जलकर राख हुई । मौके पर पहुंचे किसानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार बंधवा के पास राजा होटल के सामने अज्ञात कारणों से किसानों के खेतों में आग लग गई। जिससे खेतों में खड़ी अरहर की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस और ग्रामीणों ने कई घण्टों तक आग बुझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें | Fire Broke Out in Fatehpur: पराली जलाने के दौरान किसान की जलकर मौत

मौके पर पहुंची ललौली पुलिस नेवमौजूद ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का  प्रयास किया।

किसानों ने कहा कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, साइकिल सवार किसान की मौत










संबंधित समाचार