मंच पर रो पड़े किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- कृषि कानून वापस नहीं हुए तो आत्महत्या कर लूंगा
गाजीपुर बार्डर पर जारी तनाव के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो वह आत्महत्या कर लेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को खत्म कराने के पुलिस के प्रयासों के बीच वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा यदि कृषि कानून वापस नहीं लिये गये तो तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?
यह भी पढ़ें |
Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा, यहां लोगों को मारने की साजिश की जा रही। पुलिस छावनी में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर मंच पर राकेश टिकैत और पुलिस के बीच बातची हुई। लेकिन वहां माहौल तनाव पूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद जारी रहेगा आंदोलन या होगा खत्म? जानिये क्या बोले किसान नेता
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। वो हरगिज सरेंडर नहीं करेंगे और किसानों का धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है। उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है। राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें। कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे। राकेश टिकैत ने कहा कि दीप सिद्धू कौन है, उसका किसके साथ कनेक्शन है. तिरंगे का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा।