Farmers Protest: किसानों का ऐलान- नहीं हटेंगे दिल्ली बॉर्डर से, जारी रहेगा आंदोलन, पुलिस ने जारी की ये जरूरी एडवाइजरी

डीएन ब्यूरो

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जोरदार तरीके से जारी है। किसानों ने अब दिल्ली से लगे सिंधु बॉर्डर से न हटने का फैसला लिया है। पढिये, किसानों के आंदोलन को लेकर डाइनामाइट न्यूज पर ताजा अपडेट

बुराड़ी के निरंकारी मैदान में धरने पर बैठे कुछ किसान
बुराड़ी के निरंकारी मैदान में धरने पर बैठे कुछ किसान


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना-प्रदर्शन और आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस और प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी किसान आंदोलन खत्म कर वापस जाने को तैयार नहीं है। अब किसानों ने दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर ही बैठे रहने का ऐलान कर दिया है। सिंधु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान डटे हुए हैं। दूसरी तरफ किसानो को रोकने के लिये पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी दूसरी तरफ से मोर्चा संभाला हुआ है।

राजस्थान के कुछ किसानों ने भी किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को दिया समर्थन 

किसानों ने आज कई दौर की मीटिंग की और इसके बाद फिलहाल फैसला किया है कि वो सिंधु बॉर्डर से नहीं हटेंगे। बॉर्डर पर किसानों के डटे होने के कारण  दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए भी जरूरी एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिंधु बॉर्डर अभी भी दोनों ओर से बंद है। इसलिये पुलिस ने यात्रियों और आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग चुनने की अपील की है। 

कल शुक्रवार को पुलिस ने किसानों को दिल्ली में आने की इजाजत देते हुए बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में आंदोलन करने की परमिशन दी थी। इसके बाद कुछ किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड पहुंच गये है, जहां वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि कुछ किसान बॉर्डर पर आंदोलन करना चाहते हैं। ये किसान दिल्ली का रास्ता रोककर सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में डटे किसान, बुराड़ी न जाने का ऐलान, भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी भी तैनात

इस बीच भारतीय किसान यूनियन, पंजाब के महासचिव हरिंद्र सिंह ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर किसानों की बैठक खत्म हो गई है। हमने प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है। हम कहीं और नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम हर रोज सुबह 11 बजे बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के बीच राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ संगठनों ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। इन किसानों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वो भी दिल्ली कूच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों का व्यापक आंदोलन जारी, बैरिकेड्स हटाने की कोशिश, नोएडा-दिल्ली सीमा सील, पढ़ें जरूरी एडवायजरी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिंधु बॉर्डर अभी भी दोनों ओर से बंद है। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। पुलिस ने दिल्ली आने वालों से कहा है कि वह सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, GTK रोड, NH 44 और सिंधु बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से जानें से बचें।
 










संबंधित समाचार