Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर तंज, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को कई राजनितिक पार्टियां समर्थन दे रही हैं। इस बीच एक बार फिर से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ।

राहुल गांधी ने  ट्वीट किया- चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोनो से निपटने के लिए की गई थी उसका महज 10 फ़ीसदी पैसा ही वितरित हुआ है।

यह भी पढ़ें | Politics: राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा पीएम पर निशाना, कही- ये बड़ी बात


राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी कोरोना जुमला साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें | Farm Laws: राहुल गांधी ने दिल्ली में बैरिकेडिंग और किलेबंदी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं










संबंधित समाचार