Uttar Pradesh: प्रतिबंध के बावजूद किसानों ने जलाई पराली, एसडीएम ने खुद उठाया ये कदम
एक ओर सरकार द्वारा पराली जलाने से मना किया गया है, वहीं दूसरी ओर महराजगंज में किसान बैखौफ पराली जला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
महराजगंजः प्रतिबंध के बावजूद भी किसान धान की पराली खेतों में बेखौफ जला रहे हैं। एक ताजा मामला महराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरियां और लेदवां शिवान में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: एसडीएम ने जुआरी बन मारा छापा, उड़े सबके होश
जहां बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने पराली जलाने से मना कर दिया है, वहीं इन सबसे अंजान किसान खुले में पराली जला रहे हैं। जिसे देख कर खुद एसडीएम आग बुझाने में जुट गए। कहा जाता है कि सरसो और गेहूं की फसल लगाने के लिए किसान पराली में आग लगा देते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः एसडीएम ने अस्थायी रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश...