फतेहपुर: मुरांव समिति में अनियमितताओं के खिलाफ किसानों ने दिया ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुरांव समिति में हो रही अनियमितताओं और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को उठाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

बैठक में शामिल किसान
बैठक में शामिल किसान


फतेहपुर: भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुरांव समिति में हो रही अनियमितताओं और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को उठाया।  

सचिव के.पी. सिंह राणा पर खाप समिति में खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया। किसानों ने तत्काल प्रभाव से इस पर कार्रवाई की मांग की। सहयोगी कर्मचारी गेंदालाल पर दुकानदारों से मिलीभगत कर डीएपी खाद वितरण में अनियमितता करने का आरोप लगाया गया। साथ ही किसानों ने ग्राम सभा सखियांव में कृषि समिति गठित कर क्षेत्रीय किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: भैंस चोरी में नाकाम चोर साइकिल लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

युवा जिलाध्यक्ष रीशू ठाकुर ने कहा कि, "मुरांव समिति में खाद वितरण में भारी अनियमितताएं चल रही हैं। दुकानदारों को सेट किया गया है और उन्हें पैसे लेकर डीएपी खाद दी जा रही है। इससे किसानों को उचित मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है।"

बैठक में युवा जिलाध्यक्ष रीशू ठाकुर, युवा जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, उमेश कुमार, अनिल कश्यप, फूल सिंह, राजेश सिंह, विजय पाल, गुरुप्रसाद, तेज बहादुर सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रशासन से इन समस्याओं पर तुरंत कदम उठाने की अपील की।  

यह भी पढ़ें | Sharad Pawar: अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, पांच बार के विधायक ने शरद पवार से मिलाया हाथ

किसानों का कहना है कि खाद की कालाबाजारी और अनियमितताओं के चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि क्षेत्रीय किसानों को राहत मिल सके।










संबंधित समाचार