फतेहपुर में खाद के लिए परेशान किसान, नवंबर के आखिर में होगी जांच

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में खाद की दो-दो बोरी के लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन
खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खाद की दो-दो बोरी के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। समितियों में सुबह से शाम तक लाइन पर लगे होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जबकि किसी भी समिति में खाद की कमी नहीं है। खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

किसानों ने लगाया आरोप

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

किसानों ने आरोप लगाया कि समितियों में तैनात सचिव अपने चहेते किसानों का दिन में आधार कार्ड जमा कराने के बाद रात के समय बुलाकर खाद दे रहे हैं। वहीं, जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि खाद की कमी नहीं है फिर भी जिन समितियों में शिकायत मिल रही है, उन सभी की जांच होंगी।

जिले के बहुआ, दतौली, गाजीपुर, असोथर और नरैनी साधन सहकारी समिति में सुबह से किसानों को दो-दो बोरी खाद के लिए शाम तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन वितरण में भारी खामियों के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पाई। हुसैनगज सेंटर और छिछनी समिति में 4-4 बोरी खाद की मौजूद होने के बाद भी किसानों को नहीं मिली।

यह भी पढ़ें | पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में श्रीमाली महासभा का जोरदार प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

जल्द दो टन और पहुंचेगी खाद

जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में सहकारी समितियों में 2316 टन खाद और निजी क्षेत्र में 1335 टन खाद मौजूद है। हर समितियों में 360 बोरी खाद उपलब्ध है। अगर खाद खत्म हो रही है तो सहकारी समितियां डिमांड करें तो भेजने का काम किया जाएगा। जिले में दो टन खाद की डिमांड स्वीकृति हो गई है, जो जल्द ही आ रही है। उन्होंने कहा कि समितियों के लोग खाद वितरण में पारदर्शिता रखे और कोई भेदभाव न करे, क्योंकि नवंबर माह के अंत में बिक्री हुए खाद का सत्यापन होगा और वितरण में खामियों मिलने पर कार्रवाई होगी।










संबंधित समाचार