इस राज्य में किसानों को मिलेंगे 6,000 रूपये, जानें कैसे ले सकते है योजना का लाभ
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6,000-6,000 रुपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6,000-6,000 रुपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई। इसमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6,000-6,000 रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है।’’
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में CM नायब सैनी ने किसानों के लिये किया बड़ा ऐलान, जानिये MSP से जुड़ी ये घोषणा
पूर्व में एक अप्रैल से 31 अगस्त एवं एक सितंबर से 31 मार्च की अवधि में दो समान किश्तों में कुल 4,000 रुपये का भुगतान किया जाता था। अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से एक अप्रैल से 31 जुलाई, एक अगस्त से 30 नवंबर एवं एक दिसंबर से 31 मार्च की अवधि में कुल तीन समान किश्तों में कुल 6,000 रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने ग्राम पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
Clash in Farmers: दिल्ली में आंदोलन के बीच मुरैना में भिड़े किसानों के दो गुट, कृषि मंडी में कई राउंड फायरिंग
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने प्रदेश में 53 ‘सीएम (मुख्यमंत्री) राइज विद्यालयों’ और 19 कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण के लिये कुल 2491.91 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
इसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने भिंड के मालनपुर में सैनिक स्कूल के निर्माण की भी स्वीकृति दी है। सैनिक स्कूल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन से प्राप्त 100 करोड़ रुपये से किया जाएगा।