Crime in Fatehpur: फतेहपुर में छात्र ने खेला खूनी खेल, महिला की चाकू मारकर की हत्या
फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गांव में एक 14 वर्षीय छात्र ने चाकू से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गांव में बीती मंगलवार देर शाम को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय छात्र ने चाकू से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी।
मृतक महिला की पहचान रानी देवी (पत्नी राजेश निषाद) के रूप में की गई। हत्या का कारण स्कूल में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई कहासुनी बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतिका रानी देवी का बेटा और आरोपी छात्र गांव के जूनियर हाई स्कूल में पढ़ते हैं। कुछ दिन पहले स्कूल में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। मृतक रानी देवी के बेटे ने घर आकर अपनी मां को इस बारे में बताया था।
विवाद को लेकर उलाहना
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश
जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र चाट का ठेला लगाता है। वह मंगलवार देर शाम रानी देवी के घर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान रानी देवी ने उसे रोककर बेटे के साथ हुए विवाद को लेकर उलाहना दिया। इसी बात से उत्तेजित होकर आरोपी ने चाकू निकालकर रानी देवी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रानी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपी छात्र घटना के बाद फरार
आरोपी छात्र घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में मौत का सामान बरामद
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना बच्चों के विवाद को लेकर शुरू हुई, लेकिन इसका अंत हत्या जैसी गंभीर घटना पर हुआ। पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।