Fatehpur News: बाइक चोर के आरोपी को तालीबानी सजा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में बाइक चोरी के शक में पकड़े गये युवक को तालीबानी सजा देने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक की तस्वीर हुई वायरल
युवक की तस्वीर हुई वायरल


फतेहपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में बाइक चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।

मकरंदपुर निवासी अखिलेश दीक्षित ने बीस दिन पहले अपनी बाइक बरमपुर के मनोज विश्वकर्मा को दी थी। लेकिन जब बाइक वापस नहीं आई, तो अखिलेश ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

रविवार रात को सूचना मिली कि मनोज अमौली के एक गेस्ट हाउस में ठहरा है। इस पर गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और अखिलेश को बुलाया। पूछताछ के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने मनोज को बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

घटना के दौरान किसी ने तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिससे मामला तूल पकड़ गया। मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया।

चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया कि युवक से बाइक की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही जो लोग कानून हाथ में लेकर मारपीट कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: बारात में आए व्यक्ति की कैसे हुई संदिग्ध मौत?

पुलिस ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार