फतेहपुर: मील से चावल की 900 बोरी चोरी, पुलिस को मिला अल्टीमेटम
यूपी के फतेहपुर जिले में बीते एक सप्ताह पहले 900 बोरी सरकारी चावल मील से रात में चोरी हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में बीते एक सप्ताह पहले 900 बोरी सरकारी चावल मील से रात में चोरी हो गये। जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने माल बरामदगी और चोरों को नहीं पकड़ सकी। जिससे पीड़ित व्यापारी ने अपने संगठन के साथियों के साथ बैठक कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चोरों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा स्थित लक्ष्मी राइस मिल में बीते एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 900 बोरी सरकारी और गैर सरकारी 450 कुंतल चावल चोरी हो गया। मामले पर पीड़ित राइस मिल संचालक बद्री बाबू गुप्ता ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए चावल चुराने वाले चोरों सहित माल दिलाए जाने की मांग करते हुए लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के फतेहपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, डुग्गी पिटवाकर फरार आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा
बद्री बाबू गुप्ता ने लघु उद्योग भारतीय फतेहपुर की अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह से मुलाकात करते हुए उन्होंने चोरी के मामले पर पुलिस द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए, लघु उद्योग भारतीय के लगभग 20 सदस्यों ने सदर कोतवाली में कोतवाल से मिलकर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी के 900 बोरी चावल बरामद करने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि वह अपने व्यापारी साथियों के साथ इस तरीके का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे पुलिस चोरी जैसे गंभीर मामले पर कार्यवाही नहीं कर रही है। इसलिए लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव मनोज गुप्ता फारूक सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए पीड़ित व्यापारी साथी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित शासन स्तर पर मामले पर बात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Banda Boat Accident: देखिये बांदा नाव हादसे में लापता लोगों की सूची, जानिये कितने शव हुए बरामद, रेसक्यू ऑपरेशन जारी