फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 9 भैंसें जिंदा जलीं

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज के रामपुर महेवा गांव में बुधवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।

आग से सब कुछ जला
आग से सब कुछ जला


फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज के रामपुर महेवा गांव में बुधवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में लल्लन लोधी का पूरा घर जलकर खाक हो गया, वहीं 9 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।

लल्लन लोधी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत किया गया ये खास काम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। आग में घर का सारा सामान राख हो गया, जिससे परिवार के सामने खाने-पीने तक का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें करीब 7 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

थाना प्रभारी सत्य पाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। राजस्व विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन ने गर्मी और आग से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल










संबंधित समाचार