Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। डानामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी वारदात

दो बदमाश गिराफ्तार
दो बदमाश गिराफ्तार


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के पुलिस ने रात में गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी साढ़ बॉर्डर के पास की, जहां दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पार्थ उत्तम और जय उत्तम के रूप में हुई है। दोनों चोरों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है। 

बदमाशों से बरामद किया चोरी का माल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के पास से 850 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जबकि जय के पास से भी एक मोबाइल फोन मिला। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और एक नंबर प्लेट भी बरामद की।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, गौकशी की साजिश को किया नाकाम, जानिए पूरा मामला

थाना प्रभारी ने लिया एक्शन

यह कार्रवाई थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज 

यह भी पढ़ें | पति करता है बकरी चोरी.. पत्नी निकली नशा तस्कर, पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।










संबंधित समाचार