Fatehpur: एआरटीओ ऑफिस के पास बेलगाम ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक ने तोड़ा दम

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एआरटीओ ऑफिस के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरटीओ के पास भयानक हादसा
आरटीओ के पास भयानक हादसा


फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एआरटीओ ऑफिस के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से कानपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।  

इलाज के दौरान हुई चालक की मौत  

दुर्घटना में घायल चालक की पहचान ज्ञान सिंह (निवासी बम्हरौली, थाना भीट, झांसी) के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को ट्रक की केबिन से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | बहन की शादी का सामान खरीदने गया था भाई, आई ये बुरी खबर; जानिये किया हुआ फतेहपुर में

हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से बढ़ रहे हादसे  

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हाईवे किनारे खड़े ट्रकों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद इन वाहनों को हटाने की कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: पिता और दो भाइयों की मौत के बाद सत्या की भी सड़क हादसे में गई जान

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे किनारे खड़े ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।










संबंधित समाचार