फतेहपुर: बड़े भाई की हत्या के बाद छोटे भाई की खौफनाक हरकत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस मामले की जांच कर रही है


फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार रात खेत में पानी लगाने गए 35 वर्षीय किसान राम सिंह का शव सोमवार सुबह ट्यूबवेल की कोठरी में मिला। उनके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।

बड़े भाई की हत्या से आहत छोटे भाई श्याम सिंह (32) ने खुद को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: लोग खटखटाते रहे दरवाजा, कमरा खुला तो नजर आया दिल दहलाने वाला मंजर

सुबह मिला शव  
राम सिंह रविवार रात खेत की सिंचाई के लिए गांव के अनुज सिंह के ट्यूबवेल पर गए थे। जब सुबह तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका शव नलकूप की कोठरी में चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

छोटे भाई ने खुद को मारी गोली
बड़े भाई की हत्या के कुछ ही घंटों बाद छोटे भाई श्याम सिंह ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने किशोर को क्यों लिया हिरासत में?

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस  
पुलिस घटना को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। गांव में मृतक राम सिंह की पत्नी और छोटे भाई श्याम सिंह के अवैध संबंधों की चर्चा हो रही है, जिसे पुलिस भी जांच का हिस्सा बना रही है।  

फतेहपुर के एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया, "हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों और गांववालों से पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"










संबंधित समाचार