विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

प्रयागराज विजिलेंस टीम ने फतेहपुर जिले के बिंदकी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया


फतेहपुर: प्रयागराज विजिलेंस टीम ने फतेहपुर जिले के बिंदकी में बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण खंड कार्यालय में तैनात लिपिक  अजीत सिंह (48)  को  20 हजार रुपये  की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

गोधरौली गांव की फैक्ट्री का मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला गोधरौली गांव की  श्वेतांशु द्विवेदी की पैकेजिंग फैक्ट्री  से जुड़ा है। फैक्ट्री के लिए  12 दिसंबर 2024  को 4,24,880 रुपये जमा कराए गए, लेकिन  बिजली कनेक्शन और लाइन का काम नहीं हुआ। जब शिकायतकर्ता  अरविंद कुमार पाल  ने  एक्सईएन हरिओम सोनी से मुलाकात की तो उन्होंने *लिपिक अजीत सिंह को 20 हजार रुपये देने* की बात कही।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

विजिलेंस ने जाल बिछाया, क्लर्क को दबोचा 

शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी।  इंस्पेक्टर नन्हे राम सरोज  के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने की रणनीति बनाई।  अरविंद कुमार पाल को  रंगीन नोट के साथ भेजा गया और जैसे ही अजीत सिंह ने रिश्वत ली, टीम ने उसे दबोच लिया।

कार्यालय में मचा हड़कंप, अधिकारी चुप 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

इस कार्रवाई के बाद विद्युत वितरण खंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा है और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।  इस मामले में  अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हरिओम सोनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।  हालांकि,  क्षेत्रीय विद्युत अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।










संबंधित समाचार