जाफरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 15 लाख की चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र में जाफरगंज पुलिस ने 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर : फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र के जाफरगंज पुलिस ने 15 लाख की संपत्ति चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 चांदी के सिक्के, एक बच्चे की पायल और 4,225 रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी अमित कुमार (21) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने उसे खजुहा-अमौली मार्ग पर शिवपुरी गांव जाने वाले खड़ंजा के सामने से पकड़ा। चोर ने तीन घरों में चोरी करने के बाद दरवाजे बंद कर लिए थे। चोरी की यह वारदात बलियाबाग मजरा पांडेयपुर गांव में हुई, जहां चोर ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। सबसे पहले वह शीलू यादव के घर छत के रास्ते से घुसे और बक्सों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

इसके बाद पड़ोसी सुनील कुमार के घर में अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर वहां से भी जेवरात और नकदी चुरा ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ने तीनों घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, ताकि कोई बाहर न जा सके। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस बढ़ा दी है। आरोपी को कोर्ट भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार त्रिवेदी, धीरेंद्र राय, हेड कांस्टेबल कुमार सौरभ और कांस्टेबल पवन कुशवाहा की टीम ने गिरफ्तारी की। पुलिस अब चोरी हुए बाकी सामान की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है।










संबंधित समाचार