फतेहपुर: किसान की फरियाद अनसुनी करने पर खागा एसडीएम पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में सीएम योगी ने खागा के एसडीएम पर बड़ी कार्यवाही की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खागा एसडीएम पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन
खागा एसडीएम पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन


फतेहपुर: किसान की फरियाद अनसुनी करना फतेहपुर जिले की खागा तहसील के उपजिलाधिकारी को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एसडीएम आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के लखनऊ कार्यालय से संबद्ध होंगे, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: गंगा नदी के उफान से कई गांवों में बाढ़ का खतरा, फसल बर्बाद होने से किसान ने दी जान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसान की समस्या का ससमय एवं गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर एसडीएम के ऊपर एक्शन लिया गया है। फतेहपुर के ग्राम पाई के किसान रविकरन सिंह ने 15 जून को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील खागा में एसडीएम अतुल कुमार को भूमि विवाद संबंधी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम अतुल कुमार ने मामला गंभीर होने के बाद भी शिकायत का ससमय व गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं किया था।

यह भी पढ़ें | यूपी में बढ़ी भीषण आग की घटनाएं, फतेहपुर से लेकर प्रयागराज तक हाहाकार, सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख, देखिये VIDEO

 ऐसे में मामले की जांच मंडलायुक्त प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र को सौंपी गई। दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में एसडीएम अतुल कुमार को दोषी ठहराया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर के तहसील खागा एसडीएम अतुल कुमार को निलंबित कर दिया।










संबंधित समाचार