Fatehpur: धाता पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 2017 से चल रहा था फरार
फतेहपुर जिले की धाता थाना पुलिस ने एक शातिर फरार चोर को 6 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी जयकरन (30) पुत्र कल्लू विश्वकर्मा है, जो कि धाता थाना क्षेत्र के ग्राम डेण्डासई का निवासी है।
2017 में दर्ज हुआ था मामला
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
धाता थाना प्रभारी आलोक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में जयकरन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में पुलिस ने चोरी गया माल भी बरामद कर लिया था और जयकरन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से वह जमानत पर रिहा हो गया था।
जमानत पर छूटने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और कई बार कोर्ट में तारीख होने के बावजूद हाजिर नहीं हुआ। उसकी लगातार गैरहाजिरी को देखते हुए न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था।
टीम गठित कर की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: तीन गांवों में पुलिस की छापेमारी, 55 लीटर अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार
बीते दिनों पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि जयकरन अपने गांव के पास ही छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि होते ही धाता थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर दबिश दी और जयकरन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अंकुर मिश्रा, कांस्टेबल अरविंद त्रिपाठी और पीआरडी जवान हरिमोहन की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।