फतेहपुर: बिजली समस्याओं को लेकर किसानों ने उपकेंद्र को घेरा
मंगलवार देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसानों ने उपकेंद्र को घेरा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![उपकेंद्र का किया घेराव](https://static.dynamitenews.com/images/2024/09/05/fatehpur-farmers-surrounded-the-sub-centre-due-to-electricity-problems/66d9a23a6b93f.jpg)
फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र (Asother Police Station Area) में एक सप्ताह से बरसात नहीं हुयी, जिससे धान की फसल में पानी की कमी हो रही है। जिस कारण सिंचाई बहुत आवश्यक हो गयी है। मसलन अधिकांश फ़सल में गाला (बाली बनने) निकलने का समय आ गया है, परन्तु बिजली (Electricity) लो बोल्टेज (Low voltage) मिलने से अधिकांश ट्यूबवेल, सबमर्सिबल पंप पानी नहीं दे रहे हैं।
तीन इंच की जगह आधा पानी दे रहे हैं और बार बार ट्रीपिंग से किसान परेशान हैं। कौंडर, बौंडर, ऐमात, जानिकपुर, गेंडुरी, सातों, धरमपुर, बरेड़ा, पुर बुजुर्ग, मटिहा, सरकंडी, सैंबसी, लक्ष्मणपुर, बर्रा बगहा, मुंजी कुआं, कठौता, असोथर आदि सैकड़ों से अधिक गांवों के किसानों की हजारों एकड से अधिक धान की खेती की सिंचाई (irrigation) होना आवश्यक हो गया है।
यह भी पढ़ें |
तेज आंधी बारिश में बिजली गिरने से यूपी के कई जिलों में मौत का तांडव
400 से 440 बोल्टेज से नीची रहती है पावर
किसानों ने कहा कि बिजली हर 15 से 20 मिनट में पूरा दिन आती जाती है। किसानों (Farmer) के मोटर को 400 से 440 बोल्टेज होना चाहिए परन्तु इस समय करीब 250 बोल्टेज रहता है जिससे अधिकांश सबमर्सिबल पंप (Submersible Pumps) सही सलामत चल नहीं पा रहे हैं। महीनों से किसानों को एक दिन के अन्तराल में बिजली दी जा रही है जिससे किसान की धान की फसल में सिंचाई न होने से परेशान हैं।
क्षेत्र के किसान बबलू सिंह चंदेल सातों, रोशन सिंह सरकंडी, भाकियू महामंत्री दिनेश सिंह, दुर्गेश सिंह चंदेल, अतुल मिश्रा, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह, रवि सिंह, ओम सिंह, कपिल सिंह, नीलू सिंह, पंकज सिंह, पप्पी सिंह, आशू सिंह, विक्रम सिंह, रामसिंह आदि ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए इस समस्या पर निजात देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसानों की कई बीघा खड़ी गेंहू की फसल में लगी आग
किसानों ने की बिजली कर्मी बदलने की मांग
वहीं किसानों ने नरैनी फीडर के लाइनमैन कक्कड़ और अनूप, एसएसओ अनीत कुमार के द्वारा बिजली आपूर्ति में बार बार कटौती का आरोप लगाते हुए तीनों कर्मचारियों को बदलने की मांग की है।
अवर अभियंता ने बतायी ये वजह
इस सम्बन्ध में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया लो बोल्टेज से तार टूटना, फ्यूज उडना आदि के कारण बनाने आदि से ट्रिपिंग आदि से हर फीडर कों बारी बारी से आपूर्ति दी जा रही है। जिससे पावर कुछ सही रहे। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।