फतेहपुर: किसानों की कई बीघा खड़ी गेंहू की फसल में लगी आग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में किसानों की कई बीघा फसल में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी चौकी क्षेत्र के उसरा डेरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में खड़ी गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई, जिससे किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: गेहूं की एक बीघा खड़ी फसल जलकर हुई राख,
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसानों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे किसानों में नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार खेत में आग लगने से हड़कंप मच गया। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की फसल खाक हो गई। किसानों ने खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड टीम घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंच सकी, तब तक कई बीघा फसल जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग,50 बीघा खेत जलकर राख
यह भी पढ़ें: आग लगने से किसानों की 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
आग लगने से किसान राज करन तिवारी पुत्र शिरोमणि के 15 बीघा, रामानंद तिवारी पुत्र उमाशंकर की 2 बीघा, संतोष पुत्र निषाद की 6 बीघा, राम चरण सविता पुत्र जगपत की 3 बीघा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राम आसरे का 1 बीघा, जयनन्द त्रिपाठी पुत्र उमाशंकर त्रिपाठी की 3 बीघा जली। कुल मिलाकर 32 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हुआ है।
किसानों ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले नुन्नू दर्जी ने महुआ के पेड़ की गिरी हुई पत्तियों को इक्कठा कर आग जलाई थी। आग बुझाने के बाद युवक घर चला गया। आग बुझने के बाद करीब 12 बजे के आसपास उसमें से निकली चिंगारी कुछ दूर पर खेत में खड़ी गेंहू की फसल में पहुचने से आग लगी है। उसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दिया गया।
किसानों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे देरी से मौके पर पहुंची। जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली किसान की जान, खेत में कहर बन कर टूटा तार
राजस्व विभाग के लेखपाल धर्मेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया।
चौकी इंचार्ज सरकंडी विंनोद कुमार निगम ने बताया कि खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लगने से करीब 6 किसानों की 32 बीघा फ़सल जली है। आग लगने का कारण जानकारी में आया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।