Fatehpur Fire: ट्यूबवेल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव में एक ट्यूबवेल में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव में एक ट्यूबवेल में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के सामान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्यूबवेल में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी निकली और आग तेजी से फैल गई। वहां रखा पंप, बिजली उपकरण, पाइप और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें | दो किशोरियों ने यमुना में लगाई छलांग, सामने आया हैरान कर देने वाला राज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से प्रभावित किसान को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: UP में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, पीएसी कांस्टेबल की मौत, हेड कांस्टेबल घायल










संबंधित समाचार