Fatehpur: बारात में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पहुंचे सलाखों के पीछे

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर जिले में बारातियों को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। जैसे ही बारातियों में शामिल कुछ लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी वैसे ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गिरफ्तार किए गए तमंचे और कारतूस
गिरफ्तार किए गए तमंचे और कारतूस


फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले में बारातियों को असलहा प्रदर्शन महंगा पड़ा है। जैसे ही कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरु की वैसे ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी फरार

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सुचना मिली की चार युवक शादी समारोह में असलहे का प्रदर्शन कर हर्ष फायरिंग करने जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर असलहा का प्रदर्शन कर रहे चार युवकों को अवैध देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: तिलक समारोह में जमकर हुई हर्ष फाइरिंग और कोविड नियमों का उलंघन, वीडियो वायरल

इस घटना की जानकारी शनिवार को एसपी सतपाल अंतिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। उन्होंने बताया कि चार युवक एक शादी समारोह में देशी तमंचे लेकर आए थे। जिसकी सुचना पुलिस को मिली थी, सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार