फतेहपुर: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
फतेहपुर के थरियांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भरतपुर मोड़ के पास से एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
फतेहपुर: थरियांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भरतपुर मोड़ के पास से एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने तलाशी के दौरान शराब की 300 अवैध बोतलें बरामद। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान थरियांव थाना अध्यक्ष बिपिन सिंह ने बताया कि गाड़ी दिल्ली की तरफ से आ रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया तो ड्राइवर गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। जब गाड़ी की तलाशी की गई तो उसमें से 300 बोतल अवैध शराब बरामद की गई जिसे जब्त करके गाड़ी को सीज कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस के ‘ड्रोन हमले’ में अवैध शराब की कई भट्टियां ध्वस्त, माफियाओं में भारी हड़कंप
उन्होंने कहा कि शराब हरियाणा की है लेकिन इसे कहां ले जाया जा था, अभी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है।