Fatehpur: चांदपुर थाना क्षेत्रों के करीब 250 गांवों को होगा फायदा, नही लगाना पड़ेगा जिला मुख्यालय का चक्कर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के जाफरगंज क्षेत्र में लंबे समय के इंतजार के बाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आवास के निर्माण का काम शुरू हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दफ्तर कर निर्माण कार्य शुरू
दफ्तर कर निर्माण कार्य शुरू


फतेहपुर: जनपद के जाफरगंज क्षेत्र में लंबे समय के इंतजार के बाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आवास के निर्माण का काम सोमवार से शुरू हो गया है। जोनिहा-अमौली मार्ग स्थित गढ़ी गांव के पास लोक निर्माण विभाग की पुरानी गैंगहट की भूमि पर इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।  

250 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ  
इस कार्यालय के बनने से जाफरगंज, गाजीपुर, ललौली और चांदपुर थाना क्षेत्रों के लगभग 250 गांवों के निवासियों को जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रयागराज इकाई द्वारा तैयार एस्टीमेट को गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य आरंभ हुआ है।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे

थानों की दूरी:  
- ललौली थाना: 25 किमी (59 गांव)  
- चांदपुर थाना: 20 किमी (56 गांव)  
- गाजीपुर थाना: 39 किमी (72 गांव)  
- जाफरगंज थाना: 5 किमी (52 गांव)  

अपराध नियंत्रण में कारगर  
नया कार्यालय क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मददगार होगा। डकैती, अपहरण, हत्या, लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट की ओर भागने वाले अपराधियों पर लगाम कसने में यह अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, यमुना पट्टी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार