फतेहपुर में वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें खेत पर पानी लगाने गए मजदूर रामबाबू लोध (50) की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल रामबाबू सड़क किनारे रातभर पड़े रहे, लेकिन समय पर मदद न मिलने से उन्होंने दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुतौर गांव के रहने वाले रामबाबू लोधी रात में खेत पर पानी लगाने गए थे। इस दौरान हाईवे पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल रामबाबू को किसी ने सड़क किनारे बैठाया, लेकिन मदद के लिए पुलिस या एंबुलेंस को सूचना नहीं दी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम
सुबह हुआ हादसे का खुलासा
सुबह ग्रामीणों ने रामबाबू का खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप
मृतक के भाई राम सजीवन लोधी का कहना है कि अगर हादसे के बाद समय पर इलाज मिलता, तो रामबाबू की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि परिवार में पहले ही चार भाईयों की मौत हो चुकी है। रामबाबू मजदूरी करके अकेले अपना जीवन यापन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 15 घायल
पुलिस का बयान
घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।