Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत
सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत


फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने शुक्रवार को बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही नवविवाहिता सड़क पर गिर गई इस दौरान ट्रक का टायर महिला के ऊपर चढ़ने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Deoria: देवरिया में सड़क हादसे में पत्रकार की मौत

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अरुण कुमार पुत्र नन्हे लाल 30 वर्ष निवासी पारस घाटमपुर कानपुर देहात अपनी पत्नी पूजा देवी 26 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जिले के कल्याण पुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे तभी ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 6 घायल










संबंधित समाचार