फतेहपुर: नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को सरेआम मारी गोली, दिनदहाड़े जेवर समेत 7 लाख की लूट
यूपी के फतेहपुर जनपद में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी और जेवर सहित 7 लाख की लूट को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी को गोली मारी और करीब सात लाख की नकदी और जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये। गोली लगने से घायल व्यापारी को इलाज के लिये कानपुर रैफर कर दिया गया है, व्यापारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। गोलीकांड की सूचना के बाद एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये दो टीमों का गठन किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मीरखपुर मोहल्ला निवासी सुनील सोनी (32 वर्ष) रोजाना की तरह अपने घर से जेवर से भरा बैग लेकर जाफराबाद गांव स्थित अपनी दुकान पर मंगलवार सुबह 10 बजे पहुचे। वे दुकान खोलकर जैसे ही अंदर घुसे तभी पीछे से आये बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश उनसे जेवरों से भरा बैग छीनने लगे। सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर दो गोली मार दी। एक गोली व्यापारी के सीने पर और दूसरी गोली हाथ में लगी। घायल होकर व्यापारी मौके पर ही नीचे गिर गए।
नकाबपोश तीनों बदमाशों ने घायल व्यापारी से बैग छीना और भीड़ से बचने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए। बदमाशों की फायरिंग और गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फतेहपुर में लूट और छिनैती करने वाले चार शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल व्यापारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर घायल व्यापारी को कानपुर हैलट के लिए रैफर कर दिया।
सर्राफा व्यापारी से दिन दहाड़े गोली मारकर घायल कर नकदी जेवर सहित 7 लाख रुपए की लूट के सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे और जायजा लेने के बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को घटना के खुलासे में लगा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सर्राफा व्यापारी से हुई गोली मारकर 7 लाख रुपये के लूट के बाद सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और कहा कि यह पहली घटना नही इसके पहले भी घटना हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 3 बदमाशों ने लूट किया है। घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दो टीमें लगी दी गई हैं।