Fatehpur News: फतेहपुर में बारात लेकर युवती पहुंची ससुराल, गांव में मचा हड़कंप, घर में ताला लगाकर परिजन फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में बारात लेकर लड़की पहुंची ससुराल
फतेहपुर में बारात लेकर लड़की पहुंची ससुराल


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब लड़की बारात लेकर युवक के घर पहुंच गई. युवती बारात लेकर गांव में पहुंची तो भनक लगते ही युवक व उसके परिजन घर में ताला बंदकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के इसेपुर गांव के रहने वाले अनिल उत्तम की बेटी कोमल उत्तम की शादी 28 जून 2023 को कानपुर नगर से कोर्ट मैरिज और उसके बाद आर्य समाज से मितई खेड़ा गांव के रहने वाले सत्यनारायण पटेल के पुत्र रोहित पटेल के साथ हुई थी। दूल्हा रोहित पटेल दिल्ली में फनीचर बनाने का काम करता है और शादी के बाद दुल्हन को दिल्ली लेकर चला गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: युवती से दुष्कर्म करता आरोपी दबोचा गया, ग्रामीणों ने सिखाया सबक

शादी के 6 बाद जब रोहित दुल्हन को लेकर घर मितई खेड़ा गांव पहुचा तो परिजनों ने विरोध करते हुए घर में घुसने नही दिया। जिसके बाद रोहित ने कोमल को उसके घर छोड़कर दिल्ली चला गया और फोन पर बात करना बंद कर दिया। कोमल जब दिल्ली पहुची तो रोहित के रिश्तेदारों ने वापस कर दिया।

पीड़ित कोमल ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को औंग थाना में शिकायत की जहां पर दोनों पक्ष से तीन माह बाद विदाई कराने का समझौता किया गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि तीन जब ससुराल पक्ष से कोई नही आया तो 22 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक व 29 अप्रैल को बकेवर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। 

यह भी पढ़ें | Student Missing in Fatehpur: घर से स्कूल के लिए निकला 12वीं का छात्र लापता, परिजन बेहाल










संबंधित समाचार