फतेहपुर: 9 माह के बच्चे संग लापता महिला का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं, परिजन बेहाल
फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव से एक महिला अपने 9 महीने के बच्चे के साथ लापता हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव से एक महिला अपने 9 महीने के बच्चे के साथ लापता हो गई। पिछले 48 घंटे से महिला का कोई सुराग नहीं मिलने से परिवार में तनाव है। महिला के पति शिवचरन ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी पत्नी प्रियंका देवी शनिवार सुबह 10 बजे बच्चे को साथ लेकर बिंदकी कस्बा गई थीं, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटीं।
पुलिस की तलाश जारी
शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है। रविवार तक कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में खोजबीन तेज कर दी है। संभावित ठिकानों पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पढ़ाई के लिए निकला छात्र ट्रेन से लापता, 22 दिन बाद भी सुराग नहीं
पुलिस का बयान
कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला और बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी मदद लेकर सुराग जुटाने की कोशिश जारी है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि महिला और बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
Fire-Breaks-Out in Fatehpur: हाईवे किनारे परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक