होली और रमजान पर होगा पुलिस का ये खास इंतजाम, डीजे और सुरक्षा पर दिये ये निर्देश
फतेहपुर के किशनपुर थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जनपद के किशनपुर थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अभिनीत कुमार और क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृजमोहन राय ने विशेष रूप से भाग लिया। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह के संयोजन में हुई बैठक में व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों और सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रमों के लिए अनुमति जरूरी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। होली के दौरान नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दें और कानून अपने हाथ में न लें।
यह भी पढ़ें |
लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
सुरक्षा के लिए खास हिदायत
सीओ बृजमोहन राय ने होली के दौरान बिजली के तारों से सतर्क रहने और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने रंग की जगह गुलाल के प्रयोग को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा, "एक तरफ सेवईयां हैं, तो दूसरी तरफ गुझिया, यह भाईचारे का सुखद संयोग है।"
डीजे पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर पुलिस ने उतारी टप्पेबाजों की टोपी
थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने डीजे के इस्तेमाल पर सख्त निर्देश जारी किए। यदि कहीं डीजे का प्रयोग होता है, तो सिर्फ दो साउंड बॉक्स की अनुमति होगी। साथ ही, होलिका दहन में कोई नई परंपरा शुरू करने की मनाही की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो, तो तुरंत थाने को सूचित करें। बैठक के दौरान सभी समुदायों के लोगों ने मिल-जुलकर त्योहार मनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।