फ़तेहपुर: मौहार गांव में बन्दरों का आतंक, मूक दर्शक बना वन विभाग
फतेहपुर के मौहार गांव में बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद मांगी, बजट का हवाला देकर वन विभाग के आधिकारियों ने मदद से इंकार किया।
फ़तेहपुर: बिंदकी तहसील के मौहार गांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों ने अपने आतंक से गांव में अब तक चार सौ से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में उत्पाती बंदर ने कई लोगों को पीटा, दुकाने कराईं बंद, नगर में दहशत
ग्रांमीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि गांव में बन्दरों के आतंक की वजह से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहें हैं और उनका घर से निकलना भी मुश्किल को गया है। ग्रामीणों से इस बात की जानकारी जब बन विभाग को बतायी, तब वन विभाग के अधिकारियों ने बजट का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: बंदरों के आतंक से बच्चों ने घर से निकलना किया बंद.. प्रशासन बना बेखबर
आतंकी बंदरों की चपेट में आए बच्चों का गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। आख़िर प्रश्न यह उठता है कि यदि वन विभाग के पास बन्दरों के पकड़ने का बजट नहीं है, तो क्या मौहार गांव के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी और यूं ही जिला प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहेगा यह सब?