फतेहपुर: हल्की बारिश से तालाब में तब्दील हुए कई घर, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में करीब 15 मिनट तक हुई तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बारिश के बाद घर में भरा नाले का पानी
बारिश के बाद घर में भरा नाले का पानी


फतेहपुर:  जनपद में पन्द्रह मिनट की हल्की बारिश के बाद औंग कस्बे के मकानों में नाले का पानी घुस गया। जिसके कारण कई घरों में जलभराव हो गया। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नेशनल हाइवे के दोनों तरफ के नाले बरसात के पहले से ही कीचड़ से भरे हुए थे जिसे खाली नहीं किया गया था। इसी कारण से जलभराव हुआ है। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: भारी बारिश से अताप परियोजना के नाले का पानी खेत और घरों में घुसा, लाखों की क्षति


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के दोनों नालों की जलनिकासी का NHAI ने कोई इंतजाम नहीं किया है। कस्बे के घरों व बरसात का पानी इन्हीं नालों में डंप रहता है। वहीं नाले चोक होने के बाद हुई बारिश का पानी नालों के जरिए घरों तक पहुंच रहा है। 

यह भी पढ़ें | मुरादनगर में बारिश से रेल ट्रक हुआ जलमग्न, चलती दिखी नाव

घर में भरा पानी निकालता युवक


लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कस्बे के अन्दर नालों का गन्दा पानी भरने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है। मामले को लेकर कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया है लेकिन आज तक किसी ने लोगों की परेशानी का संज्ञान नहीं लिया है।










संबंधित समाचार